। समाज में बेहतरीन कार्य करने वाले 30 सम्मानित किये गए

कल्याणः को कल्याण पश्चिम के सर्वोदय गार्डन के विनायक हॉल में महिला व अपंग बालविकास संस्था टिटवाला की ओर से 28 फरवरी 2020 की शाम सामाजिक,बौद्धिक, शैक्षणिक तथा, महिलाओं, बृद्ध बेसहारा , दिव्यांगों व बेहद गंभीर रोगियों के सुधार के क्षेत्र में कार्य करने वाले समाजसेवकों, शिक्षकों पत्रकारों इत्यादि को सम्मानित किया गया. महिला व अपंग बालविकास संस्था टिटवाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्जवलन व ईश्वर वंदना से हुआ। इस दौरान बच्चों ने समाज मे व्याप्त विभिन्न बुराइयों भयजैसे बाल- मजदूरीएसिड अटैक, प्लास्टिकछत्रपति शिवाजी महाराज पर आधारित गीत ,नाट्य प्रस्तुत कर हॉल के सभी अतिथियों, मेहमानोंअवॉर्डी , पत्रकारों , विद्यार्थियों व पालकों का मन मोह लिया. संस्था की तरफ से विजय पंडित व नवभारत के संपादक बृजमोहन पांडे य को समाजरत्न व अनिल मिश्रा, रामचन्द्र पांडे सहित कई अन्य लोगो को भी पुरुस्कार देकर सम्मनित किया गया. कल्याण, उल्हासनगर, अम्बरनाथ , बदलापुर जैसे परिसर के से भारी संख्या में मान्यवरों की उपस्थिति रही।