देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 4000 पार जा चुकी है और हालत की गंभीरता को देखते हुए कैबिनेट ने सोमवार को एक अध्यादेश को मंज़ूरी दे दी जिसके तहत सभी सांसद अभी सैलरी और एमपीलैड फंड्स कोरोनावायरस संकट से निपटने के लिए कंट्रीब्यूट करेंगे. बता दें कि सोमवार शाम को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आंकड़े जारी किए गए जिनके अनुसार कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 4281 पर पहुंच गई है, वहीं अब तक इस खतरनाक वायरस की वजह से 111 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा 319 लोग इस वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. बात करें पिछले 24 घंटों की तो इस दौरान 28 लोगों की मौत और 704 नए मामले सामने आए हैं. कोरोनावायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन जारी है जो 14 अप्रैल तक चलेगा.
कोरोना से कम प्रभावित क्षेत्रों के विभागों को खोलने के लिए मंत्रियों से योजना