लॉकडाउन के बावजूद भी देश में कोरोना वायरस का खतरा कम नहीं हो रहा है। हर दिन संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। कोरोना पॉजिटिव की संख्या 4200 पार कर चुकी है और 111 लोगों की मौत भी हो गई है। ऐसे में 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन खुलने की संभावना कम ही लग रही हैं। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन खुलने के संकेत दिए हैं। मगर कुछ राज्यों और सरकारी अधिकारियों की ओर से जो बयान आ रहे हैं, उसे देखकर लॉकडाउन खुलने की संभावना कम हो रही है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने लॉकडाउन को दो हफ्ते तक बढ़ाने का सुझाव दिया है।
लॉकडाउन दो हफ्ते बढ़ाने के पक्ष में तेलंगाना