कल्याण में शरू हआ शिव भोजन योजना

संवाददाता-कल्याणः शिवसेना की अगुवाई वाली महाराष्ट्र सरकार ने 71वें गणतंत्र दिवस को 10 अपराक के अवसर पर प्रदेश के गरीबों को 10 रुपए में भोजन उपलब्ध कराने की शिव भोजन योजना शुरू की की है. शिव भोजन योजना का विस्तार हर छोटे बड़े शहरों एवं कस्बो में होने लगा है। जिले के विभिन्न भागों में चलाई जा रही इस योजना का शुभारंभ कल्याण शहर में दो जगहों पर किया गया है। शनिवार,29 फरवरी को इसका उदघाटन कल्याण पश्चिम रेलवे स्टेशन के नजदीक शरद कॉप्लेक्स ओक बाग और कल्याण पूर्व में स्टेशन के नजदीक लोकग्राम गेट के पास किया गया है।दस रूपए में दो रोटी,एक कटोरी सब्जी,चावल और दाल प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से दो बजे के बीच उपलब्ध कराया जा रहा है |गरीब,जरूरतमंद एवं इस योजना का लाभ उठा के जनक शिवसेना पक्षप्रमुख एवं राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को खूब दुआएं भी दे रहे है।भोजन का आनंद लेने वाले सभी लोगों ने भोजन की गुणवत्ता तथा उसकी मात्रा की तारीफ की तथा इसकी उपलब्धता की अवधि बढ़ाने का सुझाव दिया ताकि ज्यादा से __ज्यादा लोग इसका लाभ ___उठा सके । इस अवसर पर शिवसेना की महापौर विनीता राणे राशनिग अधिकारी एकनाथ पवार,मधुकर भोंगे,महादेव रायबोले सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे और सभी ने शिवभोजन का आनंद उठाया। बसहारा लोग न केवल ला कॉलेज