पत्रकारों का स्नेह मिलन

मुंब्रा। शहर में पत्रकारों की संख्या अब लगभग 25 से 30 हो गई है, लेकिन उनके तितर-बितर रहने पर आपका प्रहार टाईम्स के संपादक फहीम गुलबार ने एक जुट होने के उद्देश्य से एक पत्रकार स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया। यह कार्यक्रम कौसा के खलील मेंशन आपका प्रहार टाईम्स दफ्तर में आयोजित किया गया। इस स्नेह मिलन कार्यक्रम में मुंब्रा दर्पण समाचार के संपादक सुल्तान रजा रिजवी, निर्भय महाराष्ट्र के संपादक यासिर बगदादी, आज की सियासत के संपादक अनवर कासिम शेख, निर्भय नगरी के संपादक आरिफ हाशमी, पत्रकार फिरोज हाशमी, नवभारत के . शुक्लाजी, दैनिक सागर के पत्रकार प्रहार र फ पूरी, पत्रकार इसलामुद्दीन खान, रहमान शेख आदि दर्जनों पत्रकारों ने इस स्नेह मिलन का आनंद टाईम्स सोच आपकी खबर प्रहार की लिया और इस शुभ कार्यक्रम के लिए प्रहार टाईम्स के संपादक फहीम गुलबार तथा मालिक मुद्रक वसीम सैय्यद का आभार व्यक्त किया