कोनगांव: पुलिस के मुस्कान पथक ने परिजनों द्वारा घर से बाहर निकले पर लगाई एक 14 वर्षीय नाबालिग गुमशुदा बच्ची को बंदिश से नाराज होकर घर से कहीं निकल 24 घंटे के अंदर सकुशल खोजकर उसके गई थी। जिसके बाद उसके परिजनों ने हैरान परेशान परिजनों के हवाले करते हुए उसकी गुमशुदगी की रपट पुलिस में दर्ज करा उनकी मुस्कान लौटा दी। जिसके लिए उसके दी थी। जिसके बाद कोनगांव पुलिस स्टेशन परिजनों और रिश्तेदारों ने पुलिस का आभार के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रमेश काटकर के व्यक्त किया है। मार्गदर्शन में पुलिस मस्कान पथक ने वैष्णवी प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ राजनोली को 24 घंटों के भीतर ही सकुशल तलाश कर गांव निवासी 14 वर्षीय वैष्णवी जितेन्द्रजाधव उसके परिजनों को सौंप दिया।
पलिस के मुस्कान पथक ने लौटाई मुस्कान