ओमान की जेल महाराष्ट्र यूथ जमीयतुल मंसूर के अध्यक्ष आज़ाद हुसैन मंसूरी के प्रयास से ओमान की जेल में बंद अख्तर अली मंसूरी की रिहाई संभव हुई है और वह 27 दिसंबर को अपने वतन हिन्दुस्तान भी सकुशल अपने परिवार के बीच वापस पहुंच चुके हैं। मालूम हो कि अख्तर अली मंसूरी रोजी रोटी कमाने के लिए ओमान गए थेलेकिन कफील की प्रताड़ना से तंग आकर वे वहां से भागकर दूसरे के यहां काम करने लगे थे। इसके 2 साल बाद जब उनकी समयावधि पूरी हो गई तो भारत वापस आते रिहा हुआ समय अक्टूबर में उन्हें ओमान पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए जेल में डाल दिया था। जब ये खबर अख्तर के घर वालों को मालूम हुई तो उन्होंने इस बाबत आजाद मंसूरी से अख्तर मंसूरी संपर्क किया। तो आज़ाद मंसूरी और उनकी टीम ने विदेश मंत्रालय से संपर्क स्थापित कर उसके रिहाई की कोशिश में जुट गए और अंततः उन्हें उस वक्त कामयाबी हासिल हो ही गई जब अख्तर अली मंसूरी रिहा होकर 27 दिसंबर को मुंबई वापस आ गया।
ओमान की जेल से रिहा हुआ अख्तर मंसूरी