संवाददाता-कल्याण. कल्याण के बिड़ला स्कूल में सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था सेनरे महिला प्रगतिष्ट्वारा दो दिवसीय ष्कलांगनष् फेस्टिवल का आयोजन किया गया। कला प्रदर्शनी का उदघाटन सेंचुरी रेयान के बिजनेस हेड ओ. आर.चितलांगे ने किया। संस्था की अध्यक्षा संतोष चितलांगे ने कहा कि महिलाओं की उत्थान एवं कला को परखने और उसे मंच देने के लिए सेंनरे महिला प्रगति संस्था की ओर से यह कार्यक्रम पिछले 4 साल से किया जा रहा है। उत्सव की सम्पूर्ण परिकल्पना संस्था की अध्यक्ष संतोष चितलांगे के साथ अलका चौधरी,वंदना शर्मा,रीना जयसवाल,रचना माथुर,शकुंतला नायक,अवतारकौर रंदवा,अर्चना सिंह,श्रीनिधि हेगड़े,अर्चना क्षीरसागर आदि महिला सदस्यों ने बनाया था। समारोह में सेंचुरी रेयान के वाइस प्रेसिडेंट सुबोध दवे विशेष रूप से मौजूद थे। कार्यक्रम में भरत नाट्यम के बाद राजस्थान की सुरीली संगीत एवं नृत्य का लोगों ने खूब आनंद उठाया।
दो दिवसीय कलांगन कला प्रदर्शनी में उमड़ी भीड़