स्वच्छता अभियान के तहत शहर में जगह- जगह रास्तों पर किए गए अतिक्रमण हटाने का काम बड़े पैमाने पर भिवंडी मनपा के पांचों प्रभाग मनपा और पुलिस प्रशासन के संयुक्त अभियान के तहत किया जा रहा है। इस बाबत पिछले सप्ताह ही मनपा आयुक्त डा. प्रवीण आष्टीकर, महापौर प्रतिभा विलास पाटील और पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे द्वारा संयुक्त अपील जारी कर वंजारपट्टी नाका से राजीव गांधी उड़ान पुल नदीनाका, गणेश घाट और राजीव गांधी उड़ान पुल से साईंबाबा मंदिर व भादवड़ नाका तक और भाऊसाहेब धामणकर उड़ान पुल के नीचे खड़े वाहनों को हटाते हुए यहां पार्किंग की मनाही की गई है। इसी तरह हाथ गाड़ी दुपहिया और चार पहिया के साथ-साथ रिक्शा वगैरा सहित गैरेज की गाड़ियों को उड़ान पुल के नीचे खड़ा करने सहित किसी प्रकार की भंगार सामग्री को भी रखने से मना करते हुए इस बाबत कठोर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
"इस बाबत मनपा आयुक्त डा. प्रवीण आष्टीकर का कहना है कि शहर के रास्तों में अड़चन डाल रहे लावारिस वाहनों सहित रास्तों में अड़चन बने अतिक्रमणों को चरणबद्ध ढंग से हटाया जा रहा है। जिसका पहला चरण मुख्य रास्तों से शुरू हुआ है। क्योंकि इन रास्तों पर सरकारी अधिकारी सहित अन्य वीआईपी आदि का आना जाना लगा रहता है। इसलिए प्राथमिकता देकर पहले शहर के मुख्य मार्गों को दुरुस्त किया जा रहा है। आष्टीकर के मुताबिक़ इसी तरह शहर में चारों तरफ मनपा और एमएमआरडीए द्वारा सड़क निर्माण और मरम्मत का काम जोर शोर से चल रहा है। जिसमें अतिक्रमण के अलावा अनावश्यक भंगार सामग्री से बाधा उत्पन्न हो रही है। जिसे हटाकर स्वच्छ और सुंदर भिवंडी का सपना साकार किया जा रहा है"।
"मनपा की महापौर प्रतिभा पाटिल के मुताबिक़ अतिक्रमण दस्ता की टीम द्वारा रास्तों के दोनों किनारों और फुटपाथ पर दूकान लगाने वाले तमाम लोगों को हटाया जा रहा है। अनधिकृत तरीके से रखी गयी ठेलागाड़ी, पान टपरियां आदि को ट्रकों में भरकर कोंबडपाडा स्थित मनपा भंगार गृह में जमा किया जा रहा है। जिन्हें दोबारा हासिल करने वालों से दंड भी वसूल किया जा रहा है" ।