विधायक के खिल नकंबेंसी का लाभ किसकों? : खालिद मलिक मुंब्रा। स्थानीय विधायक जितेन्द्र आव्हाड के खिलाफ शहर में एंटीएनकंबेंसी का माहौल चल रहा है। ऐसी स्थिति में क्या जितेन्द्र आव्हाड तीसरी बार अपनी जीत दर्ज कराएंगेयदि नहीं तो फिर इसका लाभ किसको मिलेगा। इस तरह का विचार वरिष्ठ नेता खालिद मलिक उर्फ राजा साहब ने किया है। खालिद मलिक ने बताया कि मैं कई महीनों के बाद अपने गांव से मुंब्रा आया हूं, और 3 आने के बाद शहर का जाएजा लिया तो पता चला कि शहर में स्थानीय विधायक जितेन्द्र आव्हाड के खिलाफ शहर की अवाम किसकों? : खालिद में काफी नाराजगी है। उन्होंने कहां कि जब हमने लोगों से नाराजगी का कारण जानना चाहा तो आम लोगों का कहना है कि जितेन्द्र आव्हाड ने बहुत ज्यादा भ्रष्टाचार किया है। भ्रष्टाचार की तफसील जानने की कोशिश की तो जुम्मन किगिरिया और बने पहलवान उर्फ बन्नू ने बताया कि हमारे विधायकजी ने जितना भी भ्रष्टाचार किया है उससे हमें कोई मतलब नहीं है।
विधायक के खिल नकंबेंसी का लाभ किसकों?